ख़बर रफ़्तार, पानीपत : पानीपत में एक फैक्ट्री की अचानक छत गिर गई जिसमें चार मजदूर दब गए। यह हादसा मंगलवार दोपहर को हुआ। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।
पानीपत में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सेक्टर-25 में फैक्ट्री के एक हिस्से की छत गिर गई जिसमें चार मजदूर दब गए। चांदनीबाग थाना पुलिस और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। चार मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बता दें कि टेक्सटाइल कारोबारी अभिनव ने दो माह पहले ही फैक्ट्री को खरीदा था जिसका निर्माण कार्य चल रहा था।

+ There are no comments
Add yours