
ख़बर रफ़्तार, खटीमा: 12वीं नेशनल जूनियर अंडर 20 फेडरेशन कप एथलीट्स चैंपियनशिप जिसका आयोजन लखनऊ में किया गया खटीमा क्षेत्र की होनहार छात्र भूपेंद्र सिंह बिष्ट इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर राष्ट्रीय टीम पर अपना स्थान पक्का किया खटीमा पहुंचने पर खटीमा वासियों ने इस छात्रा का स्वागत किया रुद्रपुर कोच रघुवीर सिंह विर्क की मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त करता है।
आज उसकी स्वागत कार्यक्रम में उनके पिता महेश सिंह बिष्ट माता मीना देवी बलदेव गडकोटी भूपेंद्र पुनेठा हरिश जोशी संदीप प्रमोद गरकोटी गोपाल सिंह परिहार रेखा ताडागी जानकी परिहार राधा बिष्ट महेश चंद्र पत्रकार कमल परिहार किरण चौधरी।
+ There are no comments
Add yours