ख़बर रफ़्तार, प्रयागराज: भारत जोड़ो न्याय यात्रा प्रयागराज से शुरू हो गई है। चार्टर्ड प्लेन से राहुल गांधी प्रयागराज पहुंचे हैं। इसके बाद वह आनंद भवन गए हैं। कुछ देर में स्वराज भवन से राहुल गांधी के नेतृत्व में यात्रा की शुरुआत होगी। इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता हिस्सा ले रहे हैं। सुबह से ही बालसन चौराहे से लेकर स्वराज भवन तक नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है।
दोपहर तीन बजे राहुल गांधी के आने का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन वह करीब चार बजे प्रयागराज पहुंचे हैं। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग बेताब हैं। पूरा इलाका कांग्रेस के झंडा, बैनर, होर्डिंग और राहुल गांधी के चित्रों और कटआउट पोस्टर से पट गया है। यहां पर सुरक्षा व्यवस्था का व्यापक बंदोबस्त किया गया है।
+ There are no comments
Add yours