योगनगरी से रवाना हुई भारत गौरव पर्यटक ट्रेन, दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे यात्री

खबरे शेयर करे -
ख़बर रफ़्तार, देहरादून:  योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रवाना हुई। आईआरसीटीसी की ओर से संचालित की जा रही  स्पेशल ट्रेन से 17 तीर्थयात्री दक्षिण भारत के तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे। कुल 353 तीर्थयात्री तीर्थस्थलों के दर्शन करेंगे।

आज शुक्रवार को योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन रवाना हुई। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) की ओर से संचालित इस ट्रेन से दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थस्थलों और प्रमुख स्थलों के दर्शन हो सकेंगे। यह यात्रा 12 दिनों में पूरी होगी।

Bharat Gaurav tourist train leaves Rishikesh railway station passengers will visit South India pilgrimage
भारत सरकार की एक भारत श्रेष्ठ भारत योजना के तहत ट्रेन संचालित की जा रही है। आईआरसीटीसी लखनऊ के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत सिन्हा ने बताया कि यह ट्रेन सात जून को योगनगरी ऋषिकेश से मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर, कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी।
Bharat Gaurav tourist train leaves Rishikesh railway station passengers will visit South India pilgrimage
इस ट्रेन में कुल 767 बर्थ, टू एसी (कुल 49 सीटें), थर्ड एसी (कुल 70 सीटें) और स्लीपर (कुल 648 सीटें) होंगी। यह ट्रेन योगनगरी ऋषिकेश से हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली जंक्शन, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर सतना होकर दक्षिण भारत पहुंचेगी।
Bharat Gaurav tourist train leaves Rishikesh railway station passengers will visit South India pilgrimage

इस पैकेज ट्रेन यात्रा में तीनों समय के भोजन के साथ होटल में ठहरने और बसों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर भ्रमण कराया जाएगा। इकोनाॅमी पैकेज 22,250 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड श्रेणी (थर्ड क्लास एसी) का 37000 रुपये प्रति व्यक्ति, कंफर्ट श्रेणी (सेकंड क्लास एसी) पैकेज 49,000 रुपये प्रति व्यक्ति है।

ये भी पढ़ें…खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी का प्रस्ताव तैयार कर भर्ती के निर्देश, 4% क्षैतिज आरक्षण मिलेगा

Bharat Gaurav tourist train leaves Rishikesh railway station passengers will visit South India pilgrimage

ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध है। योगनगरी रेलवे स्टेशन के प्रबंधक सुरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि ट्रेन के समय में परिवर्तन हो सकता है। ट्रेन 18 जून को वापस ऋषिकेश पहुंचेगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours