खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मंगलवार सुबह से ही ऑनलाइन पोर्टल न्यूजक्लिक से जुड़े ठिकानों और पत्रकारों के घरों पर छापेमारी कर रही है। इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से खबर है कि पुलिस ने इस रेड से पहले पुख्ता तौर पर आधीरात को तैयारी की थी।
एजेंसी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने न्यूजक्लिक के 30 ठिकानों पर छापेमारी से पहले सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात में बड़ी बैठक की थी।
बताया जा रहा है कि पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने न्यूज क्लिक के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और लेखक परंजॉय गुहा ठाकुर्ता और उर्मिलेश को हिरासत में लिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि आज की छापेमारी से पहले दिल्ली पुलिस के उच्च अधिकारियों ने सोमवार (2 अक्टूबर) को पहली बैठक की थी। इस बैठक में 200 से ज्यादा पुलिसकर्मी तड़के 2 बजे लोधी रोड दफ्तर पर शामिल हुए थे।
+ There are no comments
Add yours