बरेली: बिथरी चैनपुर में ब्लाक प्रमुख की कुर्सी डगमगाने की तैयारी; BJP नेता ने डीएम के सामने अविश्वास प्रस्ताव किया पेश

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, बरेली:  विकासखंड बिथरी चैनपुर में एक महीने से चल रही राजनीतिक उठापटक बुधवार को तेज हो गई। भाजपा नेता विजेंद्र सिंह कई बीडीसी सदस्यों को लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने डीएम से मुलाकात कर ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।

विरोध करने वाले 82 सदस्यों के शपथ पत्र लगाकर प्रस्ताव दिया। ब्लाक प्रमुख पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया। डीएम ने मामले की जांच के आदेश डीपीआरओ को दिए हैं।

ब्लाक प्रमुख की कुर्सी डगमगाने की तैयारी

बीते करीब एक महीने से बिथरी चैनपुर में ब्लाक प्रमुख की कुर्सी हिलाने की तैयारी चल रही है। इसमें भाजपा नेता विजेंद्र सिंह ही कुछ बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में लेकर अविश्वास प्रस्ताव लाने के प्रयास में लगे हुए हैं। क्षेत्र में राजनीतिक माहौल उस वक्त गर्मा गया जब एक साथ कई बीडीसी सदस्य गायब हो गए। दरअसल, ब्लाक में 112 बीडीसी सदस्य हैं, जिनमें से आधे से अधिक अचानक क्षेत्र से गायब हो गए।

भाजपा नेता विजेंद्र सिंह ने मौजूदा प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का दावा कर सबको चौका दिया। उन्होंने दावा किया कि उनके पास दो तिहाई क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं, जो ब्लाक प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास ला रहे हैं।

ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमारी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

उनके दावे से भाजपा पदाधिकारियों में खलबली मच गई। प्रदेश अध्यक्ष के साथ ही अन्य नेताओं ने किसी भी कार्यकर्ता की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी। कुछ दिन मामला शांत रहा। बुधवार को अचानक विजेंद्र सिंह करीब 20 बीडीसी सदस्यों को लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने डीएम रविंद्र सिंह को 82 बीडीसी सदस्यों के शपथ पत्र के साथ भाजपा की ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमारी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पेश किया।

सियासी सूत्रों के अनुसार, विजेंद्र को एक बड़े नेता का भी समर्थन है, जिसकी वजह से ही वह एक साथ इतने सारे बीडीसी सदस्यों को अपने पक्ष में कर पाए हैं।

अविश्वास प्रस्ताव लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे बीडीसी सदस्य 

बिथरी चैनपुर ब्लाक प्रमुख पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप विजेंद्र सिंह ने डीएम को दिए शिकायती पत्र में ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि ब्लाक प्रमुख सदस्यों की बात नहीं सुनती हैं। सरकारी धन का अपने निजी कार्य के लिए प्रयोग करती हैं, जिसका कोई हिसाब नहीं देती है। छह माह से बोर्ड की बैठक भी नहीं की जिससे विकास कार्य ठप पड़े है।

जांच पूरी होने का इंतजार

ब्लाक प्रमुख बृजेश कुमारी ने बताया कि इसकी शिकायत पार्टी के बड़े नेताओं से की है। उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया। बताया कि क्षेत्र पंचायत सदस्यों के फर्जी शपथ पत्र प्रस्तुत किए गए हैं। वही विजेंद्र सिंह ने बताया कि जांच पूरी होने का इंतजार है। उसके बाद आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours