ख़बर रफ़्तार, बरेली : बरेली में महिला सिपाही को गैरजरूरी मैसेज कर परेशान करने और दुर्व्यवहार के मामले में भमोरा थाने के दरोगा चंद्रपाल फंस गए हैं। महिला सिपाही ने साक्ष्यों के साथ शिकायत की थी। इस पर एसएसपी ने दरोगा को निलंबित कर दिया है।
भमोरा थाने के दरोगा चंद्रपाल सिंह के खिलाफ एक महिला सिपाही ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान से शिकायत की थी कि दरोगा अक्सर उससे दुर्व्यवहार करते हैं। कुछ समय से दरोगा उसका व्हाट्सएप नंबर मांग रहे थे।
सिपाही ने उनके पद का लिहाज करके नंबर दे दिया तो व्हाट्सएप पर अनावश्यक मैसेज करने लगे। दरोगा के मैसेज से वह परेशान हो गई। जब दरोगा की हरकतें बंद नहीं हुईं तो महिला सिपाही ने एसएसपी से पूरे मामले की शिकायत की।

+ There are no comments
Add yours