खबर रफ़्तार, बरेली: होली के पर्व पर खुशियां मातम में बदल गईं जब एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वह बाइक से अपनी ससुराल होली खेलने जा रहा था। सामने से आ रही एक अन्य बाइक से हुई भिड़ंत में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए।
युवक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल बता दें, पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद के गांव गौंछ निवासी नरेंद्र (26) राजमिस्त्री का काम करता था। होली के दिन शुक्रवार को वह अपनी ससुराल कुम्हरा, थाना इज्जतनगर (बरेली) में रंग खेलने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान बरेली के रिठौरा क्षेत्र में मैस्कॉट कॉलेज के पास हादसा हो गया।
कस्बे के मोहल्ला काहरान निवासी पिंटू कश्यप अपने दोस्त अर्जुन के साथ पेट्रोल पंप की ओर जा रहे थे। अचानक दोनों बाइकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धमाके जैसी आवाज आई और नरेंद्र उछलकर रोड पर जा गिरा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में पिंटू और अर्जुन गंभीर रूप से घायल हो गए।
परिवार में मचा कोहराम
रिठौरा चौकी पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां पिंटू की हालत नाज़ुक बनी हुई है। हादसे की खबर जैसे ही नरेंद्र के घर पहुंची, परिवार में मातम पसर गया। मृतक की मां कांती देवी और पत्नी शारदा सदमे से बेहोश हो गईं।
नरेंद्र के पिता राजू कश्यप ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं, जिनमें चार बेटे और एक बेटी शामिल है। नरेंद्र उनका तीसरा बेटा था। उन्होंने बताया कि त्योहार पर उन्होंने बेटे को घर पर ही रुकने की सलाह दी थी, लेकिन वह आटा लेने के बहाने घर से निकला और फिर ससुराल जाने के लिए बाइक पर रवाना हो गया। कुछ देर बाद ही यह मनहूस खबर मिल गई। होली के मौके पर हुई इस दुर्घटना ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है।
+ There are no comments
Add yours