बरेली : टोल प्लाज पर भूल कर भी न करें ये गलती, अब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे; एक-एक हलचल पर रहेगी नजर

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, बरेली :  ओवरलोड वाहन और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जिले की सीमा में आने वाले सभी टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग सीसीटीवी कैमरे लगाएगा। कैमरों के संचालन और निगरानी के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। योजना पर जल्द काम शुरू होगा।

आरटीओ कार्यालय से प्रस्ताव की फाइनल रिपोर्ट के साथ जरूरी बजट के लिए उप-परिवहन आयुक्त को पत्र भेजा गया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जिले में फरीदपुर, फतेहगंज पश्चिमी, भोजीपुरा और पीलीभीत रोड स्थित कुल चार टोल प्लाजा हैं।
टोल प्लाजा पर कैमरे रखेंगे नजर

हर टोल प्लाजा पर आठ-आठ कैमरे लगेंगे। कैमरे उच्च गुणवत्ता और तकनीकी से लैस होंगे, ताकि टोल प्लाजा से आने-जाने वाले वाहनों के विजुअल और नंबर प्लेट के साथ लदी हुई सामग्री को स्पष्ट दिखाई दे। नियमों का उल्लंघन करने वाले व ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की जा सके।

ओवरलोड वाहनों पर रहेगी निगरानी

अधिकारियों के अनुसार बीते दिनों विभागीय की ओर से 13 दिन का ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया। विभाग की टीम ने एक हजार से ज्यादा ओवरलोड वाहन पकड़े। रिपोर्ट के आधार पर इनमें सर्वाधिक वाहन टोल प्लाजा से आने-जाने थे। विभागीय अधिकारियों ने जिला प्रशासन को स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद सभी टोल प्लाजा को सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की सहमति बनी।

परिवहन विभाग करेगी निगरानी

विभागीय अधिकारियों के अनुसार टोल प्लाजा पर कैमरे लगाने और इनकी निगरानी का काम परिवहन विभाग करेगा। इसके लिए हर टोल प्लाजा पर एक-एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जोकि टोल प्लाजा से अलग होगा। कंट्रोल रूम को तकनीकी संसाधनों से लैस किया जाएगा।

अधिकारियों ने कही ये बात

ओवर लोडिंग सहित विभिन्न तरह की निगरानी के लिए जिले के सभी टोल प्लाजा पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने हैं। निगरानी के लिए कंट्रोल रूम भी बनेगा। इस संबंध में उप-परिवहन आयुक्त को जरूरी बजट के लिए पत्र भेजा गया है। – कमल गुप्ता, आरटीओ बरेली

यह भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, गर्भ गृह में की रामलला की आरती; प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों का ले रहे हैं जायजा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours