खबर रफ़्तार, प्रयागराज : अयोध्या राम मंदिर और इसमें 22 जनवरी को होने वाली भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के चलते लोगों की आस्था बेकाबू हो गई है। कर्नाटक के गदर जिले से करकीकट्टि गांव निवासी बुजुर्ग मुथन्ना तिरलापुर अयोध्या के लिए पैदल ही निकल पड़े। मुथन्ना को कर्नाटक में आधुनिक गांधी के नाम से जाना जाता है। रविवार को वे प्रयागराज पहुंचे थे, सोमवार को उनके स्वागत की झड़ी लग गई।
दैनिक जागरण से बातचीत में मुथन्ना तिरलापुर ने बताया कि नौ दिसंबर को उन्होंने पैदल यात्रा शुरू की थी, प्रत्येक दिन करीब 50 किलोमीटर चलते हैं और जहां रात हो जाती है वहीं मंदिर, धर्मशाला या किसी संस्था द्वारा आश्रय देने पर रुक जाते हैं।
यह भी पढ़ें: बरेली : टोल प्लाज पर भूल कर भी न करें ये गलती, अब लगेंगे सीसीटीवी कैमरे; एक-एक हलचल पर रहेगी नजर
हाथ में भगवान राम और अयोध्या के प्रति संदेश लेकर चल रहे मुथन्ना बताते हैं कि उनका संकल्प है कि राम का यह मंदिर देश भर में प्रचारित करेंगे। बताया कि कर्नाटक से चलकर बीजापुर, नांदेड़, वर्धा, नागपुर, जबलपुर, मैहर, रीवा होते हुए प्रयागराज आए हैं। मंगलवार को वे सुल्तानपुर की तरफ रवाना हो जाएंगे।
+ There are no comments
Add yours