ख़बर रफ़्तार, सिद्धार्थनगर: एसएसबी 43वीं वाहिनी ने गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मोहाना थाना के ककरहवा बाजार से 16 बांग्लादेशी को पकड़ा है। इनमें सात महिलाएं भी हैं। यह सभी पैदल नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे।
सभी के प्रपत्रों की जांच शुरू की। बांग्लादेश के नागरिक हेते ही इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी। नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि पूछताछ में इन सभी ने अपनेआप को बौद्धिस्ट बताया है। यह सभी बौद्ध तीर्थ स्थलों पर घूमने के लिए आए हैं। इनसे यह जानकारी ली जा रही है कि जब उनके पास नेपाल का वीजा नहीं है तो वह क्यों पैदल बार्डर पार करने का प्रयास कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने पंजाब में उतारे आठ उम्मीदवार, पांच मंत्रियों को भी दिया टिकट; देखें लिस्ट
मोहाना थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी ने कहा कि ककरहवा बाजार में बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए हैं। इनसे पूछताछ की जा रही है। सभी एजेंसी के अधिकारी व कर्मचारी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी के पास भारत का वीजा है। लेकिन ककरहवा में इमीग्रेशन कार्यालय नहीं होने के कारण विदेशी नागरिक का नेपाल में यहां से जाना प्रतिबंधित है।
+ There are no comments
Add yours