
ख़बर रफ़्तार, ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भीषण आग लग गई है। जानकारी के मुताबिक, आग दोपहर के 2:15 बजे लगी थी, जिसके बाद मौके पर दमकल और वायुसेना की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई है।

हजरत शाहजलाल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई, जिसके बाद सभी उड़ानें अस्थायी रूप से रोक दी गईं। यह घटना लगभग दोपहर 2:15 बजे कार्गो टर्मिनल में हुई।
