ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्मा आज यानी 26 अक्टूबर को अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर दोस्त और परिवार वाले हर कोई एक्टर को बर्थडे विश कर रहा है। इसी खास मौके पर आयुष शर्मा ने भी फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है।
अब एक बार फिर आयुष शर्मा एक्शन फिल्म ‘रुसलान’ में दिखाई देने वाले हैं। आज अपने बर्थडे वाले दिन पर उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर दिया है, जिसमें वह हाथों में बंदूक लिए दमदार अवतार में दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह फिल्म 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
आयुष शर्मा ने इसका पोस्ट शेयर करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर लिखा ‘उलटी गिनती शुरू होती है। इस जन्मदिन पर सेलिब्रेशन होगा गिटार की धुन और गन की गूंज से। 12 जनवरी 2024 को अब शोर मचने वाला है।
आज मेरा जन्मदिन है, जितना प्यार आप सब ने मुझे दिया है दुआ करता हूं उससे ज्यादा प्यार रुसलान को मिले’। उनके इस पोस्ट पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई देते हुए और फिल्म की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ’12 जनवरी को तूफान आएगा’।
+ There are no comments
Add yours