खबर रफ़्तार, दुदही: क्षेत्र के रामपुर बरहन के प्रधान अशर्फी यादव ने गांव स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से 12 हजार रुपये निकालने के प्रयास का आरोप लगाया है। प्रधान का आराेप है कि चेक पर मेरा फर्जी हस्ताक्षर कर प्रधानाध्यापक गुरुवार को बैंक में भुगतान लेने पहुंचे।
पीएचसी रामपुर बरहन के स्वास्थ्यकर्मी द्वारा उपचार के नाम पर पैसे मांगने का मामला सामने आया है। इसे लेकर स्वास्थ्यकर्मी व मरीज के बीच हुई बातचीत का आडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रचलित हो गया। दो मिनट से अधिक के इस आडियो में घायल व्यक्ति अपना नाम श्रीनिवास कुशवाहा बता रहे।
गुरुवार को बाइक चलाते समय दुर्घटनाग्रस्त होने पर वे उपचार कराने पीएचसी रामपुर बरहन गए। मौजूद स्वास्थ्यकर्मी ने उपचार किया और इसके बदले 50 रुपये की मांग की। इसके अलावा उसने इंजेक्शन के नाम पर भी 30 रुपये अलग से मांगे। रुपये देने से इनकार कर दिया। घर आकर उन्होंने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की। इसकी जानकारी होते ही स्वास्थ्यकर्मी ने फोन कर घायल को अपशब्द कहा।
+ There are no comments
Add yours