
खबर रफ़्तार, लखनऊ : सुरेश लोधी की बारिश के कारण उफनाये नाले में गिरने से मौत हो गई थी। नाले की सफाई के बाद ढक्कन नहीं रखा गया था जिससे कि हादसा हो गया और सुरेश की मौत हो गई।
लखनऊ के ठाकुरगंज में बारिश से उफनाये नाले में गिरकर पेंटर सुरेश लोधी की मौत हो गई। रविवार को जब उनका शव राधा ग्राम योजना स्थित उनके घर लाया गया तो चीखपुकार मच गई। सुरेश की जिस नाले में गिरकर मौत हुई थी उसकी सफाई के दौरान लापरवाही बरती गई थी। आठ फुट गहरे नाले को साफ करने के बाद हटाए गए ढक्कन को दोबारा नहीं रखा गया था जिससे हादसा हो गया।
पूर्व पार्षद अनुराग पांडेय का कहना है कि ढाई महीने से शिकायत के बावजूद नगर निगम के अफसरों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि नाले की खराब हालत को लेकर कई बार नगर निगम में शिकायत की। साथ ही पार्षद से लेकर जोनल अधिकारी तक के दरवाजे खटखटाए, पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
परिवार पर आया संकट
सुरेश का शव आते ही उनकी पत्नी रेनू बेसुध हो गई। बच्चों अंशिका (13), मयंक (11) व अंश (7) का रो-रोकर बुरा हाल था। मुहल्ले वालों ने बताया कि दिहाड़ी पर काम करने वाले सुरेश परिवार का एकमात्र सहारा हैं। उनके न मिलने पर परिवार पर संकट आ गया है।
पिछले वर्ष भी हुआ था हादसा
पिछले वर्ष बारिश के दौरान गोलागंज में जलभराव हो गया था। इस दौरान नहा रहा बच्चा नाली से बहकर बड़े नाले में पहुंच गया था। दो दिन बाद उसका शव गोमती में मिला था।
+ There are no comments
Add yours