प्रतिबंध हटते ही बाजार में एक लेन पर वाहनों ने किया कब्जा, दीपावली के चलते वाहनों के आवाजाही पर था रोक

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, विकासनगरदीपावली पर्व तक विकासनगर बाजार में वाहनों की आवाजाही पर लगाए गए प्रतिबंध को सोमवार को हटा लिया गया। प्रतिबंध हटने के साथ ही बाजार क्षेत्र से वाहनों का संचालन नियमित हो गया। उधर बाजार आए लोगों के वाहनों ने दिनभर सड़क की एक लेन पर कब्जा जमाए रखा। जिसके कारण यातायात रूक-रूक कर चलता रहा। ट्रेफिक रेंगने से पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाने में मशक्कत करनी पड़ी।

धनतेरस व दीपावली में बाजार क्षेत्र में आने वाली भारी भीड़ को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने तीन दिनों तक बाजार क्षेत्र में छोटे व बड़ वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया था। पूरे ट्रेफिक को कैनाल रोड से निकाला गया। सोमवार को प्रतिबंध हटने के साथ ही बाजार क्षेत्र में वाहनों का आवागमन सामान्य हो गया।

बाजार क्षेत्र में नियमित खरीदारी के लिए आए क्षेत्रवासियों ने अपने वाहनों को मेन बाजार से गुजरने वाले दिल्ली-यमनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की एक लेन पर पार्क कर दिया। जिसके चलते बाजार में बार-बार वाहनों का संचालन बाधित होता रहा। नगर के गीता भवन से लेकर पहाड़ी गली चौक, बाजार पुलिस चौकी व अस्पताल रोड तिराहे पर जाम की समस्या दिनभर बनी रही।

ई रिक्शा व अन्य यात्री वाहनों पर दीपावली पर्व के कारण प्रशासन के माध्यम से बरती गई नरमी के चलते बाजार क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस प्रकार के प्रतिबंधित वाहन लगातार दौड़ते रहे। कोतवाली प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आने वाले एक दो दिनों में बाजार की यातायात व्यवस्था को ठीक कर लिया जाएगा।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours