बिना गोली चलाए सेना के जवान ले सकेंगे प्रशिक्षण, घायल होने की भी नहीं रहेगी आशंका

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: अब बिना गोली चलाए सेना के जवान प्रशिक्षण ले सकेंगे। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीटीयू) से जुड़े स्टार्ट-अप के तहत विद्यार्थी ऐसे अनूठे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।

डीटीयू के विद्यार्थियों ने ऐसी डिवाइस तैयार की है, जिसे किसी अत्याधुनिक राइफल पर लगाया जा सकता है। यह डिवाइस हथियार पर लगने के बाद राइफल की नाल से गोली के बजाय लेजर लाइट निकलेंगी और सीधे ”दुश्मन” पर निशाना साधेंगी।

गोली की घातकता को भी बताएगी

जैसे ही ”दुश्मन” के शरीर से लेजर टकराएंगी तो जैकेट पर लगी बत्ती जल जाएगी। जैकेट में ऐसी डिवाइस लगाई है, जो गोली की घातकता को भी बताएगी।

डीटीयू के इस स्टार्ट-अप के अध्ययन के बाद भारतीय वायु सेना ने इनोवेशन फार डिफेंस एक्सीलेंस (आइडीई) योजना के तहत गत नौ फरवरी को अपनी सहमति दी है।सेना आइडीई योजना के तहत चुने प्रोजेक्ट के लिए बजट भी देती है।वायु सेना के अलावा एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) भी इस प्रोजेक्ट में रूचि दिखाई है।

मेक्फी रोबोटिक्स स्टार्ट-अप के संस्थापक एवं डीटीयू के छात्र सक्षम मिश्रा ने बताया कि ”ट्रेनिंग सिम्युलेटर” (असली जैसा कृत्रिम वातावरण) नाम के उनके इस प्रोजेक्ट को भारतीय वायु सेना की मंजूरी मिल गई और इस पर काम भी आरंभ कर दिया है। दो साल के भीतर इस प्रोजेक्ट को पूरा करना है।

इस तरह काम करेगी डिवाइस व जैकेट

डीटीयू से इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीटेक करने वाले सक्षम मिश्रा ने बताया कि इस डिवाइस को हर तरह के हथियार पर लगाया जा सकता है।इस समय जितने की भी किस्म की राइफल हैं, सभी में इस डिवाइस को लगाया जा सकता है। किसी अन्य हथियार पर इसे आसानी से लगाया जा सकता है।

राइफल पर यह डिवाइस लगाने और जैकेट पहनने के बाद आर्म्ड फोर्स का जवान वास्तविक जैसा प्रशिक्षण ले सकता है। राइफल पर डिवाइस लगने के बाद गोली की जगह लेजर लाइट निकलेंगी और दुश्मन सैनिक को टारगेट करेंगी।

निशाना सही लगा तो जलेगी जैकेट पर लगी लाल रंग की लाइट

गोली जैसे ही दुश्मन सैनिक की जैकेट को छूएगी, तुरंत उसी प्वाइंट पर लाइट जल उठेगी। लाल लाइट जलने का मतलब होगा ज्यादा घातक और पीले रंग यानि चोट तो लगी, लेकिन ज्यादा घातक नहीं है।

हरे रंग की बत्ती का भी आप्शन रखा गया है। जब एक सैनिक गलती से अपने ही खेमे के सैनिक पर फायरिंग करेगा, तभी हरे रंग की बत्ती तभी जल उठेगी। लेजर की रेंज भी आम हथियार जितनी होगी।

”ट्रेनिंग सिम्युलेटर” तैयार करने वाली टीम

  1. सक्षम मिश्रा, इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीटेक, शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर (बिहार)
  2. सौरव यादव, इंजीनियरिंग फिजिक्स में बीटेक, गोरखपुर (उत्तर प्रदेश)
  3. राज चौधरी, मैकेनिकल में बीटेक, मथुरा (उत्तर प्रदेश)

ये भी पढ़ें…गौतमबुद्ध नगर से सपा ने फिर बदला प्रत्याशी, अखिलेश की मौजूदगी में इस नाम पर लगी अंतिम मुहर

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours