क्षेत्रवासी भाजपा के बहकावे में ना आये – तिलक राज बेहड़

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, किच्छा: विधायक तिलक राज बेहड़ ने आज अपने लोकसभा चुनाव के चुनाव प्रचार के दौरान 4 स्थानों में नुक्कड़ सभाए की व क्षेत्रवासियों को कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रत्याशी प्रकाश जोशी को जिताने की अपील की। तथा किच्छा विधानसभा के सभी मुस्लिम भाइयों को ईद व हिन्दू भाइयो को नवरात्रों की बधाई दी। इस अवसर पर किच्छा ईदगाह में पहुचकर सभी मुस्लिम समाज के लोगो से मिले व ईद की बधाई व शुभकामनाएं दी।

विधायक बेहड़ ने नुक्कड़ सभाओं को संबोधित करते हुये कहा कि 10 साल तक भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनधियों ने केवल वोट लिए लेकिन काम नहीं किये यहाँ के सांसद अजय भट्ट आज तक किच्छा विधानसभा के गाँवों में विकास तो कराना दूर झाँकने तक नहीं आये उन्होने आज तक इन क्षेत्रों में कोई विकास नहीं कराया। चारो तरफ लूट और भ्रष्टाचार मचा है भाजपा वाले केवल जनता को बहकाकर वोट लेना जानते है, इसलिए क्षेत्रवासी भाजपा के बहकावे में न आये और कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर प्रकाश जोशी जी को विजयी बनाये।

विधायक बेहड़ प्रात: काल से अपनी विधानसभा के गाँवों में नुक्कड़ सभाओं को सम्भोधित करते है आज आठवे ग्रामीण भ्रमण के तहत उन्होंहे ग्राम खुरपिया,तुर्कागौरी,मिलक ,चकोनी में नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से ग्रामवासियों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की व उनकी समस्याओं को सुना।

इस मौके पर कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गुड्डू तिवारी,नारायण सिंह बिष्ट,किन्नू शुक्ला,दलजीत सिंह,राजेश प्रताप सिंह,विनोद कोरंगा,राजेन्द्र शर्मा,बिशन सिंह कोरंगा,प्रेम आर्या,राजेन्द्र सिंह,हरविंदर सिंह,त्रिलोक चुघ,त्रिलोक खुराना,सतनाम चुघ,परवेशगंगवार,जय सिंह, राजेश पाल,मोरपाल सिंह, लियाकत, हरदयाल, रामनरेश,अशरफ,किशन सुखीजा,शुभम सुखीजा,परमजीत सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें…पांचों सीटें जीतेंगे…लोगों को मतदान का इंतजार, सीएम ने बेबाकी से दिए सवालों के जवाब

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours