सेंचुरियन में मैच से पहले दिखा गजब का नजारा, कोच राहुल द्रविड़ का नया अवतार देख आप भी रह जाएंगे दंग!

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, नई दिल्ली:  भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन में खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत बारिश की वजह से देरी में हुई। सुपरस्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे मैच से पहले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) नए अवतार में नजर आए। उनका नया अवतार देख हर कोई हैरान रह गया।

IND vs SA Video: Rahul Dravid ने मैच से पहले गेंदबाजी कर लूटी महफिल

दरअसल, सेंचुरियन में खेले जा रहे IND vs SA के पहले टेस्ट में बारिश की वजह से मैच की शुरूआत में देरी हुई। गीली आउटफील्ड होने के चलते टॉस 1 बजकर 45 मिनट पर हुआ। इससे पहले मैदान की पिच को सुखाने के लिए स्टेडियम के कर्मचारियों ने ड्रायर की मदद ली और पिच को सुखाया। वहीं, जब तक पिच सुख रहा था, तब तक भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने नए अवतार में दर्शकों को इंटरटेन किया।

सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मैच से पहले गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाते दिखाई दे रहे हैं। राहुल द्रविड़ का नया अवतार देख फैंस ने भी तेजी से सोशल मीडिया पर अपने रिएक्शनंस दिए।

IND vs SA: पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में बदलाव देखने को मिले

भारतीय टीम में काफी बदलाव देखने को मिले। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की जगह आर अश्विन को मौका दिया गया, क्योंकि जडेजा पीठ में ऐंठन के चलते इस टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं थे। वहीं, प्रसिद्ध कृष्णा को मैच से पहले उपकप्तान जसप्रीत बुमराह ने डेब्यू कैप सौंपी।

ये भी पढ़ें…ओटीटी पर इस दिन रिलीज होगी ‘तेजस’, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं कंगना की फिल्म

IND vs SA 1st Test: भारत और साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11

भारत- रोहित शर्मा (कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्‍णा

साउथ अफ्रीका- डीन एल्‍गर, एडेन मार्करम, टोनी डी जॉर्जी, टेंबा बावुमा (कप्‍तान), कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी, मार्को यानसेन, गेराल्‍ड कोएत्‍जे, कगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours