- जिला अस्पताल से हथकड़ी निकालकर फरार हुआ रम्पुरा निवासी संजू
- ड्यूटी में लापरवाही पर पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी
खबर रफ़्तार, रुद्रपुर :रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस मॉल के पास एक महिला के गले से चेन छीनकर भागे दो बाइक सवारों में एक पुलिस कर्मियों को गच्चा देकर जिला अस्पताल से फरार हो गया। बड़ी बात यह है कि सिडकुल चौकी के पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। चारों तरफ पुलिस कार्रवाई की प्रशंसा हो रही थी लेकिन आज हुई लापरवाही ने पुलिस सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आपको बता दें कि मंगलवार शाम रुद्रपुर में मेट्रोपोलिस मॉल के बाहर हाईवे पर जा रही युवती के गले से सोने की चेन छीनकर दो बाइक सवार फरार हो गए थे। सिडकुल चौकी पुलिस ने जान पर खेलकर इन्हें पकड़ा था। इस दौरान दरोगा मोहन भट्ट जख्मी हो गए थे जबकि बाइक सवारों ने चौकी इंचार्ज पंकज कुमार पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की थी लेकिन वह बाल-बाल बच गए थे। घायल दरोगा रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं जबकि बाइक से गिरकर चोटिल हुए दोनों बाइक सवारों को पुलिस ने जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया था।
आज इन्हें जिला अस्पताल से डिस्चार्ज होना था। लेकिन इससे पहले ही एक आरोपी रम्पुरा, रुद्रपुर निवासी संजू पुत्र राजेंद्र पाल हथकड़ी से हाथ निकालकर अस्पताल के पीछे के रास्ते से फरार हो गया। आरोपी को पकड़ने एक पुलिसकर्मी अस्पताल के मुख्य द्वार की ओर भागा लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका। इस घटना की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
जिला अस्पताल के सीसीटीवी चेक कराए गए तो आरोपी इन में भागता हुआ नजर आया। इसके बाद आरोपी के घर और रिश्तेदारों के यहां दबिश भी दी गई लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। इस घटना से सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस पर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि दरोगा मोहन भट्ट ने अपनी जान पर खेलकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया लेकिन पुलिस की लापरवाही ही अब उसकी आलोचना की वजह बन गई है, हालांकि एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा, वहीं उन्होंने ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।

+ There are no comments
Add yours