7.8 C
London
Saturday, October 5, 2024
spot_img

बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का रहा दबदबा, किया जाएगा सम्मानित

ख़बर रफ़्तार, अल्मोड़ा: देहरादून में हुई योनेक्स सनराइज 22 वीं उत्तराखंड राज्य जूनियर एवं सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा. उधर ओलंपिक में लक्ष्य सेन ने जीत से शुरुआत कर अल्मोड़ा को मान दिलाया ही था कि अल्मोड़ा के शटलरों ने दून में आयोजित चैंपियनशिप में बाजी मारकर उस खुशी को दोगुना कर दिया. 24 से 28 जुलाई तक दून में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने सभी ग्रुपों में पदक प्राप्त किए हैं. वहीं सभी खिलाड़ियों के शहर में पहुंचने पर सम्मानित किया जाएगा.

राज्य स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अल्मोड़ा का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को अल्मोड़ा बैडमिंटन ने खुशी जताते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है. दून में हुई इस प्रतियोगिता में मैन डबल्स में ध्रुव रावत व शशांक क्षेत्री विजेता रहे, जबकि चयनित जोशी व सोहेल अहमद उपविजेता रहे. मिक्स डबल्स में ध्रुव रावत व मनसा रावत विजेता, महिला डबल्स में मनसा रावत और गायत्री रावत विजेता, महिला डबल्स में स्नेहा रजवार और उन्नति बिष्ट उपविजेता रहीं.

वहीं अंडर 19 मिक्स डबल्स में सिद्धार्थ रावत व गायत्री रावत उप विजेता रहे. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के बैडमिंटन खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला बैडमिंटन संघ ने हर्ष व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी हैं. नगर आगमन पर सभी विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को अल्मोड़ा स्टेडियम में सम्मानित किया जाएगा. वहीं सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों की उपलब्धि पर लोग गदगद हैं. लोगों का कहना है कि अल्मोड़ा में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कमी नहीं है. कहा कि खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने की जरूरत है.
- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here