
खबर रफ़्तार, देहरादून: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद को छोड़कर अन्य सभी 12 जनपदों के 49 विकासखंडों में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारी पूर्ण हो गई हैं। गुरुवार सुबह प्रथम चरण में कुल 4679 मतदान केंद्रों के 5823 मतदेय स्थल पर मतदान होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बुधवार को बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मतदान संपन्न कराने के लिए 505 पोलिंग पार्टियां सोमवार और मंगलवार को ही भेजी जा चुकी हैं। वहीं शेष 5318 पोलिंग पार्टियां आज रवाना की गईं।
+ There are no comments
Add yours