ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने आज रुद्रपुर कलक्ट्रेट में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, विधायक शिव अरोरा भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा का नारा अबकी बार 40 पार, सार्थक साबित होगा। भाजपा 410 या 420 का आंकड़ा पार करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुद्दा विहीन है।
पहले कांग्रेस के नेता टिकट के लिए सोर्स लगाते थे, अब टिकट न मिले, इसके लिए सोर्स लगा रहे हैं। कांग्रेस के बड़े नेता भाजपा के पक्ष में माहौल को देखते हुए ही चुनाव लड़ने से बचते रहे, यही कारण रहा कि कांग्रेस को प्रत्याशी ढूंढे नहीं मिले और अंतिम समय में प्रत्याशी घोषित किए गए। इस दौरान गदरपुर विधायक अरविंद पांडे, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत और भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा आदि भी मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours