ख़बर रफ़्तार, गोपेश्वर: इन दिनों उत्तराखंड में दर्शन करने के लिए बड़ी-बड़ी हस्तियां पहुंच रही हैं। देश के सबसे अमीर उद्योगपति से लेकर अभिनेत्री रानी मुखर्जी तक दर्शन करने उत्तराखंड पहुंच रही हैं। अब भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने बाबा बदरी विशाल के दर्शन किए।
भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने शनिवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर बीकेटीसी उपाध्यक्ष ने उन्हें तुलसी माला व भगवान बदरी विशाल का प्रसाद भेंट किया।
किए भगवान के दर्शन-पूजन
शनिवार को सुबह आठ बजे एयर चीफ मार्शल आर्मी हैलीपेड बदरीनाथ धाम पहुंचे। जिसके बाद 8:30 बजे स्वजनों व वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी के साथ बदरीनाथ मंदिर परिसर में पहुंचे जहां उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन व पूजा अर्चना की।
उत्तराखंड में फिल्म जगत से लेकर सियासी दिग्गजों का आगमन
बता दें कि इन दिनों उत्तराखंड में फिल्म व व्यापार व सियासी दिग्गजों की आवाजाही जारी है। प्रदेश की वादियां तो लोगों को आकर्षित करती ही हैं, वहीं यहां के धार्मिक महत्व जैसे बदरीनाथ धाम में बदरी विशाल तथा केदारनाथ धाम में बाबा केदार में लोगों की आस्था भी उन्हें यहां खींच ले आती है। वहीं अब केदार व बदरीनाथ धाम के कपाट के बंद होने की घड़ी भी नजदीक आ रही है जिसे देखते हुए बड़ी हस्तियां एक-एक केदार व बदरीनाथ धाम दर्शन को पहुंच रही हैं।
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours