
ख़बर रफ़्तार, रुद्रपुर: समाजवादी पार्टी की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव पास हुआ। प्रदेश अध्यक्ष शंभू प्रसाद पोखरियाल ने सभी कार्यकर्ताओं से चुनावी मैदान में उतरने के लिए पूर्ण रूप से तैयार रहने की अपील की।
राज्य में पांचों सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ेगी बसपा
काशीपुर : बहुजन समाज पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में अपनी कमर कस ली है। पार्टी के उत्तराखंड अध्यक्ष शीशपाल व प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम कुमाऊं दौरा कर रविवार को यहां पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्य की पांचों सीटों पर अपने दम पर चुनाव मैदान में उतर गई है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथवार कमेटियां बनाकर पार्टी की विकासपरक नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया। वहीं, प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम ने दावा किया कि पार्टी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव में अपना परचम लहराएगी।
इस अवसर पर बसपा प्रभारी सुरेश आर्य, प्रदेश महासचिव नंद गोपाल गौतम, विनोद कुमार गौतम, लोकसभा क्षेत्र प्रभारी अख्तर अली, अफसर अली, महिपाल, महानगर अध्यक्ष डा. एमए राहुल, मुमताज मंसूरी, तबरेज सिद्दीकी, मुस्तकीम, सलीम अंसारी, कृष्ण कुमार गौतम, इंदर सिंह सागर, खूब सिंह, लेखराज गौतम आदि मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours