ICU में लगी भीषण आग के बाद पसरा सन्नाटा, सवाई मानसिंह अस्पताल में मातम का माहौल

खबर रफ़्तार, जयपुर: जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में आईसीयू में लगी आग के बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे बेहद विचलित करने वाली हैं। चारों ओर फैला धुआं, जले हुए उपकरण और घबराए हुए परिजनों की चीख-पुकार ने पूरे अस्पताल परिसर को शोक में डूबा दिया। हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ, जिसमें 6 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई। देखें ICU में आग के बाद का भयावह मंजर…

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। सवाई मानसिंह (SMS) अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के आईसीयू वार्ड में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस हादसे में 6 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि कई गंभीर मरीजों को फायर ब्रिगेड की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। धुएं से आईसीयू पूरी तरह भर गया और वहां भर्ती कई मरीजों की हालत और भी बिगड़ गई।

अस्पताल के आईसीयू से निकलता धुआं, बेडों पर बिखरा मेडिकल उपकरण और बाहर इंतजार करते परिजनों के आंसू आग के बाद का मंजर बेहद विचलित करने वाला था। तस्वीरों में अस्पताल के बाहर मातम और दर्द का माहौल साफ देखा जा सकता है।
‘मरीज पहले से ही गंभीर स्थिति में थे’
एसएमएस अस्पताल ट्रॉमा सेंटर इंचार्ज डॉ. अनुराग धाकड़ ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हमारे अधिकांश मरीज कोमा में थे और लगातार वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। जैसे ही आग लगी, वहां जहरीली गैसें फैल गईं। मरीजों को सपोर्ट सिस्टम के साथ शिफ्ट करने में कठिनाई आई। हमने उन्हें निचले फ्लोर पर ICU में शिफ्ट करने की कोशिश की, लेकिन 6 मरीजों को नहीं बचा पाए।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली और घायलों के इलाज की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और हादसे की जांच के आदेश दिए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours