20.7 C
London
Tuesday, September 17, 2024
spot_img

व्यापारियों से मुलाकात के बाद बोले विधायक शिव अरोरा बोले उच्च न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए, शासन प्रशासन स्तर पर व्यापारी हित मे जहाँ वार्ता करनी होगी करेगे

 ख़बर रफ्तार, रुद्रपुर :  उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार 2019 में मुख्य बाजार क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण के खिलाफ बहुत बड़ी ड्राइव चली थी, जिसमे पूरे बाजार क्षेत्र में पक्के अतिक्रमण को हटाने का कार्य न्यायालय के आदेश अनुसार हुआ था, वही एक बार फिर याचिकाकर्ता कि रिट को को संज्ञान लेते हुए उच्च न्यायालय द्वारा पुनः लगभग 300 दुकानों को अतिक्रमण में चिन्हित किया, जिसमे सिविल लाइन ,डॉक्टर कालोनी, काशीपुर बाईपास रोड क्षेत्र शामिल हैं।

वही आज व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल ने व्यापार मंडल के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर उनसे उक्त विषय के संदर्भ में मुलाकात की। मुलाकात के दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने विधायक को पूरे विषय से अवगत करवाया उन्होंने बताया कि नगर निगम द्वारा 300 दुकानदार को अतिक्रमण हटाने के नोटिस थमाये गये है,

विधायक शिव अरोरा ने व्यापारियों से मुलाकात के दौरान कहा कि उच्च न्यायालय के आदेश का हम सम्मान करते हैं, लेकिन वह इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि है और व्यापारी वर्ग के साथ सदैव खड़े रहे हैं और इस बार भी चूंकि उच्च न्यायालय का आदेश है कि अतिक्रमण हटाया जाना है लेकिन वह न्यायालय के आदेश का अवलोकन करेगे कि उस आदेश में क्या अंकित है, वही विधायक ने कहा शासन प्रशासन स्तर पर जहां जो वार्ता करनी होगी उसके लिये आपका विधायक हर सम्भव प्रयास करेगा कि न्यायालय के आदेश का सम्मान करते हुए शासन प्रशासन के माध्यम से जो राहत व्यापारियों को दिलाई जा सकती हो उसके लिये वह हर सम्भव प्रयास करेंगे ।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, राजेश कामरा,

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here