
ख़बर रफ़्तार, लालगंज: बीमार पति की मौत के बाद महिला से उसके ससुराल पक्ष के तीन लोगों ने दुष्कर्म किया। इस दौरान उसका वीडियो भी बनाया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने ससुरालीजन पर धोखाधड़ी कर उसकी संपत्ति हड़पने का प्रयास करने और कूटरचित दस्तावेजों के सहारे पति के खाते से नौ लाख रुपये निकालने का भी आरोप लगाया है।
तीन परिजनों पर दुष्कर्म का आरोप
महिला का आरोप है कि उसे चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया गया और उसके साथ तीन परिजनों ने दुष्कर्म किया। जिसका वीडियो बनाकर सुबह होश में आने पर उसे दिखाकर समाज में बदनाम करने की बात कहकर डराया जाने लगा। उसके बैंक खाते में जमा रुपये निकलवाने के साथ ही उसके हिस्से की जमीन पर मुकदमा दर्ज करा उसे विवादित कर दिया गया। जब वह अपने मायके गई और अपनी भाभी को पूरी बात बताई तो मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई।
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ केस
कोई कार्रवाई न होने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सब्जी मंडी निवासी अभिषेक, श्रेया, आशा, कानपुर निवासी मनोज, अंजली, राजदीप व सूदनखेड़ा निवासी प्रशांत के विरुद्ध संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।
+ There are no comments
Add yours