10वीं के बाद 10 दिनों में ही घोषित हो जाएंगे 12वीं के नतीजे भी, पढ़ें अपडेट

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, नई दिल्ली: झारखण अधिविद्य परिषद (JAC), राँची द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए इस साल फरवरी में आयोजित मैट्रिक बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को घोषित कर दिए। जैक अध्यक्ष ने परीक्षाफल जारी करते हुए 12वीं कक्षाओं के नतीजों की भी जानकारी साझा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखण्ड बोर्ड इंटर परीक्षाफल (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024) की घोषणा भी अगले 10 दिनों में कर दी जाएगी। ऐसे में जहां मैट्रिक स्टूडेंट्स अपना जैक 10वीं रिजल्ट आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर कर सकते हैं, तो वहीं इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी भी इसी माह के अंत तक अपना परिणाम और प्राप्तांक चेक कर सकेंगे।

Jharkhand Board 12th Result 2024: इन स्टेप में देखें नतीजे

ऐसे में झारखण्ड बोर्ड से इंटर की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए छात्र-छात्राएं जल्द ही अपना परिणाम देख पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को जैक रिजल्ट पोर्टल पर विजिट करना होगा। इसके बाद जैक 12वीं रिजल्ट लिंक (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024) पर क्लिक करना होगा। फिर नये पेज पर स्टूडेंट्स अपना रोल नंबर और रोल कोड की डिटेल भरकर सबमिट करके अपना परिणाम देख सकेंगे। साथ ही दिए गए लिंक से अपनी Mark Sheet का प्रिंट-आउट भी ले सकेंगे।

बता दें कि झारखण्ड बोर्ड द्वारा बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन इस साल 6 फरवरी से 26 फरवरी तक किया गया था। परीक्षाओं के समापन के बाद जैक द्वारा इन परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों स्टूडेंट्स की कॉपियां की जांच का काम पूरा किया गया। इसके बाद अब बारी-बारी से नतीजे घोषित किए जा रहे हैं, जिन्हें आमतौर पर मई-जून में जारी किया जाता था। हालांकि, इस बार हो रहे लोक सभा चुनावों के मद्देनजर परिणाम (JAC Jharkhand Board 12th Result 2024) जल्दी घोषित किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें –MS Dhoni ने यश ठाकुर की गेंद पर जड़ा 101 मीटर लंबा छक्का, अब वीडियो मचा रहा तहलका

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours