Somalia: सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन शांति सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 सैनिकों की मौत, 3 गंभीर घायल

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, मोगादिशु : सोमालिया सिविल एविएशन अथॉरिटी के निदेशक जनरल अहमद माओलिम हसन ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है। सोमालिया के उड्डयन मंत्री हादसे वाली जगह पहुंचने वाले पहले लोगों में शामिल थे।

सोमालिया में अफ्रीकन यूनियन की शांति सेना का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें यूगांडा के पांच सैनिकों की मौत हो गई। घटना सोमालिया की राजधानी मोगादिशु की है। यूगांडा की सरकार ने एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी। रिपोर्ट्स के अनुसार, एमआई-24 हेलीकॉप्टर ने लोअर शबेले क्षेत्र में स्थित एक एयरफील्ड से उड़ान भरी थी। हेलीकॉप्टर में आठ लोग सवार थे। इनमें पांच की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हैं।

क्या है मामला
हादसे का शिकार हुआ हेलीकॉप्टर यूगांडा एयर फोर्स का था और अफ्रीकी यूनियन शांति सेना मिशन के तहत सोमालिया में सेवा दे रहा था। यूगांडा की सेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर नियमित उड़ान पर था। हादसे में हेलीकॉप्टर का पायलट, सह-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर ही बचे हैं। ये तीनों भी गंभीर रूप से घायल हैं। तीनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। सोमालिया सिविल एविएशन अथॉरिटी के निदेशक जनरल अहमद माओलिम हसन ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है। सोमालिया के उड्डयन मंत्री हादसे वाली जगह पहुंचने वाले पहले लोगों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि हादसे के पहले हेलीकॉप्टर हवा में ही अनियंत्रित होकर लहराया और आखिरकार क्रैश हो गया।

एक स्थानीय ने बताया कि उसने धमाके की तेज आवाज सुनी थी। जिसके बाद घटनास्थल पर धुआं-धुआ ही दिखाई दे रहा था। हादसे के चलते कुछ देर तक एयरपोर्ट पर विमानों की आवाजाही रोक दी गई लेकिन कुछ देर बाद ही संचालन फिर से शुरू हो गया। अफ्रीकी यूनियन मिशन ने आतंकी संगठन अल शबाब से लड़ने के लिए अपनी शांति सेना को सोमालिया में तैनात किया है। इस शांति सेना में यूगांडा और केन्या के सैनिक होते हैं। 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours