ख़बर रफ़्तार, एंटरटेनमेंट डेस्क: एक्टर संजय खान की पत्नी जरीन कतरक का निधन हो गया है। बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया और बयानों के माध्यम से जरीन को श्रद्धांजलि दी है।
बॉलीवुड अभिनेता संजय खान की पत्नी और प्रसिद्ध अभिनेता जायद खान की मां जरीन कतरक का निधन हो गया। 81 साल की उम्र में उन्होंने मुंबई में अपने घर अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार (7 नवंबर) की सुबह उन्हें अचानक से कार्डियक अरेस्ट आया और दुनिया को अलविदा कर दिया।
12 जुलाई, 1944 में जन्मीं जरीन का जन्म एक प्रतिष्ठित पारसी परिवार में हुआ था और उन्होंने संजय खान से शादी के बाद बॉलीवुड के गलियारों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की। संजय खान ‘उपकार’, ‘सिकंदर ए आजम’ जैसी क्लासिक फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जरीन न केवल एक समर्पित पत्नी और मां थीं, बल्कि परिवार की रीढ़ भी रहीं। उन्होंने अपने जीवन में कई चुनौतियों का सामना किया, लेकिन हमेशा सकारात्मकता और सौम्यता के साथ आगे बढ़ीं।
पारसी रीति-रिवाजों से होगा अंतिम संस्कार
जरीन चार बच्चों की मां थीं- सुजैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और जायद खान। बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान को अपनी मां के निधन के गहरा झटका लगा है। बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से जरीन को श्रद्धांजलि दी है। कई पुराने सहयोगियों ने भी याद किया। उनका निधन न केवल खान परिवार के लिए, बल्कि पूरे मनोरंजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। जरीन कतरक का अंतिम संस्कार कल मुंबई में पारसी रीति-रिवाजों के अनुसार किया जाएगा।

+ There are no comments
Add yours