यूपी के साधुओं पर हमले से ममता बनर्जी पर भड़के आचार्य सत्येंद्र दास, कहा- भगवा रंग देख इनको आ जाता है गुस्सा

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, अयोध्या: पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा साधुओं पर हमला करने का मामला सामने आया है। पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में भीड़ ने साधुओं पर हमला किया, जिसमें उन्हें काफी चोटें आई है। ये साधु उत्तर प्रदेश के थे। अब इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। साधुओं पर हुए हमले पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

पश्चिम बंगाल में साधुओं पर कथित हमले पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येंद्र दास ने ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया है। आचार्य सत्येन्द्र दास ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की आलोचना की और आरोप लगाया कि जब भी बंगाल की मुख्यमंत्री ‘भगवा’ रंग देखती हैं तो वह क्रोधित हो जाती हैं।

ममता को मुमताज खान नाम दिया गया था

आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि ममता बनर्जी को किसी ने मुमताज खान नाम दिया था क्योंकि उनकी सहानुभूति मुसलमानों के प्रति है। हिंदुओं पर सबसे ज्यादा हमले पश्चिम बंगाल में होते हैं। पश्चिम बंगाल में राम नवमी और अन्य धार्मिक जुलूसों पर जुलूसों पर हमले हुए हैं। जब मां दुर्गा के अनुष्ठान होते हैं जगह लेते हैं और लोग उनकी पूजा करने जाते हैं, फिर उन पंडालों को नष्ट कर दिया जाता है।

भगवा रंग देख क्रोधित हो जाती हैं ममता

आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि ममता बनर्जी ‘भगवा’ रंग देखकर क्रोधित हो जाती हैं और यही कारण है कि वह ये हमले करवाती हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में हो रहे हमलों की ये घटनाएं बेहद निंदनीय हैं।

क्या था मामला

बता दें कि मकर संक्रांति पर स्नान के लिए गंगासागर जा रहे उत्तर प्रदेश के तीन साधुओं को बंगाल के पुरुलिया जिले में भीड़ द्वारा पीटा गया था। पुलिस ने तीनों साधुओं को भीड़ से छुड़ाकर जान बचाई। पुलिस के अनुसार घटना गुरुवार देर शाम की है। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: प्राण प्रतिष्ठा के दिन गोदावरी के तट पर आरती करेंगे उद्धव ठाकरे, बोले- देशभक्त हूं, अंधभक्त नहींं

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours