ख़बर रफ़्तार, उधम सिंह नगर: काशीपुर में एक युवक ने चार लोगों पर इनकम टैक्स विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर 14.90 लाख की ठगी करने व रकम वापस मांगने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। नगर कोतवाली काशीपुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
ग्राम रामपुर बलभद्र तहसील ठाकुरद्वारा, थाना-भगतपुर जिला मुरादाबाद निवासी अमनदीप सिंह ने कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता की ग्राम कुंडा निवासी मूलचंद, रामकिशोर, ग्राम-लालपुर पीपलसाना, थाना-ठाकुरद्वारा निवासी यशपाल सैनी व ग्राम-रतनपुरा, थाना-ठाकुरद्वारा निवासी कृपाल सिंह यादव से जान पहचान थी। कहा कि उसने कोरोना काल के दौरान उत्तराखंड पुलिस में यूपी चैक पोस्ट पर एसपीओ के पद पर पुलिस के साथ लगभग दो वर्ष तक कार्य किया था। उक्त लोगों ने उसे वहां ड्यूटी करते देखा था और उसके घर पर इनका आना-जाना लगा रहता था।
+ There are no comments
Add yours