खबर रफ़्तार, दिल्ली : पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज राहत सामग्री की पहली खेप लेकर पंजाब रवाना हुए. केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली से सौरभ भारद्वाज बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रहे हैं और आने वाले दिनों में पार्टी नेता, विधायक, सांसद और आम लोग भी ट्रकों के जरिए राहत सामग्री पंजाब पहुंचाएंगे. उन्होंने कहा कि कई RWA और व्यापारी संगठन भी इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं. “आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है.”
केजरीवाल ने कहा कि हर दिन पार्टी नेता, विधायक, सांसद और आम लोग ट्रकों के जरिए पंजाब पहुंचकर मदद करेंगे. कई RWA और व्यापारी संगठन भी इस अभियान में सहयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “आज पूरा देश पंजाब के साथ खड़ा है.” AAP नेताओं ने बताया कि पंजाब में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है और सभी दल राहत कार्यों में जुटे हैं. इस दौरान केजरीवाल ने सेवा को सर्वोपरि बताते हुए गुरुद्वारों और पंजाबी समुदाय की भूमिका की सराहना की. दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राहत सामग्री पंजाब के बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाई जाएगी. वहीं, मनीष सिसोदिया ने भी अपील की कि AAP कार्यकर्ता दिल खोलकर मदद करें.
दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हम लोग पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक की विधानसभा राजेंद्र नगर और दिल्ली की ओर से राहत सामग्री की पहली खेप पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेज रहे हैं. अरविंद केजरीवाल जी के निर्देशानुसार मैं खुद भी इस ट्रक के साथ पंजाब जा रहा हूं. अब हर दिन आम आदमी पार्टी के लोग इस तरह ट्रक लेकर अपनी सेवा करने के लिए तन, मन, धन से पंजाब पहुंचेंगे.”
पंजाब सरकार, मंत्री, और सभी लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं
आप नेता ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से भी अपील की गई है कि जितना संभव हो, मदद करें. उन्होंने कहा, “पंजाबियों और सिखों ने हमेशा पूरे देश के लिए योगदान दिया है. हम जो कर रहे हैं, वह उन्हीं की सेवा परंपरा से प्रेरित है, जो सदियों से चली आ रही है.” भारद्वाज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी लिखा कि “पंजाब में भयंकर बाढ़ आई हुई है, और हम सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हैं.”
भारद्वाज ने आगे कहा, “पंजाब सरकार, मंत्री और सभी लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं. अरविंद केजरीवाल जी ने मंगलवार को ही अपील की थी कि जरूरतमंदों की सेवा में आगे आएं. हमारे पंजाबी और सिख भाई हर आपदा में सबसे पहले लंगर खोलकर सेवा करते हैं. दिल्ली से राहत सामग्री की पहली खेप पंजाब भेजी जा रही है और मैं स्वयं इस सामग्री के साथ पंजाब जा रहा हूं.”
+ There are no comments
Add yours