लोकसभा चुनाव के लिए AAP ने पंजाब में उतारे आठ उम्मीदवार, पांच मंत्रियों को भी दिया टिकट; देखें लिस्ट

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी ने पंजाब के लिए पहली सूची जारी कर दी है। संसदीय चुनाव के लिए पांच मंत्रियों को अलग-अलग सीटों पर उतार दिया गया है। इसके अलावा मौजूदा सांसद सुशील रिंकू पर फिर से विश्वास जताया गया है। उन्हें जालंधर (Punjab Lok Sabha Election) से टिकट दी गई है। इसके साथ ही पिछले हफ्ते आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले गुरप्रीत सिंह जीपी को भी फतेहगढ़ साहब से उतार बनाया गया है।

मुख्यमंत्री के करीबी रहे हैं करमजीत

मुख्यमंत्री (Punjab Latest News) के करीबी रहे और प्रसिद्ध कलाकार करमजीत अनमोल को फरीदकोट से टिकट दी गई है। हालांकि उनका नाम फतेहगढ़ साहब सीट के लिए भी चल रहा था। लेकिन गुरप्रीत सिंह जीपी के कांग्रेस को छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल होने के बाद करमजीत अनमोल को फरीदकोट से टिकट दे दी गई है।

जिन मंत्रियों को टिकट मिला है उनमें अमृतसर से कुलदीप सिंह धालीवाल संगरूर से गुरमीत सिंह मीत हेयर, पटियाला से डॉक्टर बलबीर बठिंडा से गुरमीत सिंह खुड़ियां, खडूर साहब से लालजीत भुल्लर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें…सांसद परनीत कौर आज भाजपा में होंगी शामिल, शाही सीट पटियाला में खत्म हो सकता BJP का वनवास

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours