खबर रफ़्तार, नई दिल्ली: आमिर खान ने हाल ही में ‘लाहौर 1947’ की घोषणा की थी। अब एक्टर एक और फिल्म की घोषणा कर दी है, जो ‘तारे जमीन पर’ की तर्ज पर होगी। इसके अलावा अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। बिग बी को विश करने आधी रात को फैंस उनके बंगले जलसा के बाहर पहुंचे।
आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ की घोषणा
आमिर खान बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाते हैं। एक्टर अपनी फिल्मों की बारीकियों पर काम करते हैं, इसलिए उन्हें ये टाइटल मिला। इन दिनों आमिर खान, प्रोड्यूसर की कुर्सी संभाले हुए हैं। हाल ही में उन्होंने ‘लाहौर 1947’ की घोषणा की थी। अब एक्टर ने एक और फिल्म की घोषणा कर दी है। आमिर खान की नई फिल्म, ‘तारे जमीन पर’ की तर्ज पर होगी। यहां तक कि नई फिल्म का नाम भी मिलता-जुलता रखा गया है। आमिर खान ने बताया कि उनकी नई फिल्म का टाइटल ‘सितारे जमीन पर’ है।
81 साल के हुए अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन को बर्थडे पर लगातार बधाइयां मिल रहा है। बिग बी 11 अक्टूबर को अपना 81वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस बीच उनके लेट सेलिब्रेशन की तस्वीरें सामने आई है। अमिताभ बच्चन ने इस बार बर्थडे अपनी पोती और नाती- नातिन के साथ सेलिब्रेट किया। देर रात आराध्या बच्चन, नव्या नंदाऔर अगस्त्य नंदा बिग बी को सरप्राइज देने पहुंच गए। इनमें उनकी बेटी श्वेता बच्चन भी शामिल रही।
एक महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर जारी जवान का सफर
शाह रुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर एक महीने का सफर पूरा कर लिया है। शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर आधी की रफ्तार से आई इस फिल्म की रफ्तार अब थोड़ी थम गई है, लेकिन फिर भी सफर जारी है। आइए जानते है जवान के पांच हफ्तों का बिजनेस।
आमिर खान ने बेटे की फिल्म का किया एलान
आमिर खान अपने मल्टीपल प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। लाल सिंह चड्ढा के बाद अब एक्टर एक साथ तीन फिल्में प्रोड्यूस करने जा रहे हैं। इनमें उनके बेटे जुनैद खान की भी फिल्म शामिल है। सुपरस्टार ने बेटे के फिल्म करियर की घोषणा की है। एक्टर ने बताया कि उनके बेटे बतौर प्रोड्यूसर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए तैयार हैं। जुनैद खान फिल्म प्रीतम प्यारे का निर्माण करने जा रहे हैं।
अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं शहनाज गिल
‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस शहनाज गिल को लेकर कुछ दिन पहले खबर आई थी कि वह अस्पताल में भर्ती हैं। अब हाल ही में उनका एक और वीडियो देखने को मिला, जिसमें एक्ट्रेस अस्पताल से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं। बता दें कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

+ There are no comments
Add yours