बिना हेलमेट स्कूटी चला रहा था युवक, पुलिस ने रोका तो कुचलने का किया प्रयास, चौकी इंचार्ज का टूटा हाथ

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी : मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में चेकिंग के दौरान स्कूटी सवार ने चौकी इंचार्ज को कुचलने की कोशिश की. गनीमत रही कि इस घटना में चौकी इंचार्ज की जान बच गई. हालांकि, उनका एक हाथ फैक्चर हो गया. ऐसे में चौकी इंचार्ज को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जिसके बाद उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है. उधर, पुलिस ने मामले में स्कूटी सवार के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है.

जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार देर शाम की बताई जा रही है. मंडी चौकी प्रभारी विजय मेहता सिपाहियों के साथ बरेली रोड पर अपनी चौकी के बाहर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. तभी बिना हेलमेट के स्कूटर सवार एक युवक लालकुआं की ओर जा रहा था. चौकी प्रभारी ने उसे रुकने का इशारा किया तो उसने तेजी से स्कूटी दौड़ा दी. आरोप है कि स्कूल चालक युवक ने चौकी इंचार्ज को कुचलने का भी प्रयास किया. ऐसे में बचाव के दौरान चौकी प्रभारी गिरकर घायल हो गए. जिसमें उनका दाहिना हाथ फ्रैक्चर हो गया.

वहीं, स्कूटर सवार युवक शनि बाजार के रास्ते स्कूटर लेकर वहां से भाग गया. उधर, हादसे के बाद साथी जवान चौकी इंचार्ज को एसटीएच यानी सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए. हादसे में उनका दाहिना हाथ टूट गया और शरीर पर भी कई जगह चोटें आईं थी. चौकी प्रभारी विजय मेहता की ओर से थाने में युवक के खिलाफ तहरीर दी गई है. कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नशे में जला दिया जंगल…दस पर मुकदमा, यहां शादी समारोह छोड़ आग बुझाने में जुटे लोग

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours