ख़बर रफ़्तार, होशियारपुर: शहर के एक नामी व्यापारी परिवार की बेटी को मानव तस्करों ने बहला-फुसलाकर अपने झांसे में ले लिया, फिर प्रेमी बने युवक ने उसे अपने जाल में फंसाकर दुबई भेज दिया।
वहां लड़की को बेच दिया गया। लड़की को भनक तक नहीं लगी कि उसे बेचा जा चुका है। घटना का सुखद पहलू यह है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़की को दुबई से बरामद करवा लिया तथा दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
परिवार वालों ने तोड़ दिया था मोबाइल
पीड़ित युवती ने शिकायत में बताया कि पांच वर्ष पहले वह दादी के साथ शहर के फिजियोथैरेपी सेंटर में थेरेपी के लिए जाती थी। वहां उसकी मुलाकात सुखबीर सिंह उर्फ काला निवासी नंगलखुर्द माहिलपुर से हुई। सुखबीर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और फिर उससे बातें करने लगा। परिवार को पता चला तो उसका मोबाइल तोड़ दिया गया। इसके बाद उसका सुखबीर से संपर्क नहीं हुआ।
इंटरनेट मीडिया पर हुई थी बात
पांच वर्ष बाद कुछ दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर दोनों की फिर से बात शुरू हो गई। सुखबीर ने विवाह का प्रस्ताव रखा। पीड़ित ने बताया कि सुखबीर से उसे झांसा दिया कि वह उसका पांच वर्षों से इंतजार कर रहा है। सुखबीर ने कहा कि वे दोनों दुबई में सेटल हो जाएंगे।
सुखबीर ने साजिश करके चाचा के लड़के की मदद से उसका दुबई का वीजा लगवा दिया। वह जब घर से भागी तो वह 12 लाख रुपये की घड़ी, हीरे व सोने की अंगूठी, सोने का लाकेट, 55 हजार रुपये, आइफोन व एप्पल वाच भी ले गई।
अमृतसर एयरपोर्ट पर पहुंचा था सुखबीर
सुखबीर उसे लेकर अमृतसर एयरपोर्ट पहुंचा। वहां उसने यह कहते हुए उसे प्लेन में बिठा दिया कि उसकी बहन की शादी है, शादी के बाद वह भी दुबई आ जाएगा और वह दुबई चली गई। युवती ने बताया कि दुबई एयरपोर्ट से लवप्रीत व उसकी पत्नी माही उसे अपने साथ ले गए।
अपने घर में उसे चार दिन तक रखा। इस बीच अवैध धंधा करने के लिए मजबूर किया जाने लगा। शक होने पर उसने परिवार से संपर्क किया। इसके बाद उसके पिता के दोस्त राहुल शर्मा उनके घर पहुंचे और सूचना पुलिस को दी।
आर्मेनिया की उड़ान हो गई थी पक्की
पारिवारिक सदस्यों को दुबई जाकर पता चला कि उसे शारीरिक शोषण के लिए दस लाख रुपये में बेच दिया गया है। इसके अगले दिन ही उसकी आर्मेनिया की उड़ान पक्की हो गई थी। पुलिस ने दुबई के उच्चाधिकारियों से संपर्क साधकर आर्मेनिया के लिए विमान के उड़ान भरने से पहले ही युवती को बरामद करवा लिया।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश में नहीं थम रहा बवाल, सरकारी नौकरी में आरक्षण के खिलाफ जमकर प्रदर्शन, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी
युवती होशियारपुर लौट आई है। थाना सिटी की पुलिस ने सुखबीर और उसके साथी सोहन सिंह निवासी ढाका हरियाना के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस गिरोह का पर्दाफाश करने में जुट गई है।
+ There are no comments
Add yours