खबर रफ़्तार, रुद्रपुर :नशीले इंजेक्शन बेच रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से पुलिस को 270 नशीले इंजेक्शन और 1110 रुपये तथा मोबाइल बरामद हुआ। बाद में पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि बुधवार रात आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थी। इस दौरान सिडकुल ढाल गंगापुर रोड दक्ष चौराहे से होते हुए जब पुलिस टीम पंचवटी गेट के पास पहुंची तो एक युवक खड़ा मिला। उसके साथ कुछ और युवक भी थे।पुलिस को देख वे लोग भागने लगे। इस पर पुलिस कर्मियाें ने एक युवक को दबोच लिया। इस दौरान उसके पास से मिली पालीथिन में 270 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। साथ ही एक मोबाइल और 1110 रुपये भी मिले।पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम विवेक नगर वार्ड नंबर 9 ट्रांजिट कैंप और मूलरूप से ग्राम कुरैना थाना मिलख जिला रामपुर निवासी सुभाष पुत्र राजपाल कोली बताया। बताया कि नशीले इंजेक्शन एक युवक से खरीदता था, जो अक्सर मोदी मैदान में आकर उसे बेचता था।थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
+ There are no comments
Add yours