ख़बर रफ़्तार, दिल्ली: अलीपुर स्थित जूते के गोदाम में रविवार को भीषण आग लग गई। इस हादसे में लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।

गनीमत रही कि आग लगने के बाद समय रहते सात कामगारों ने गोदाम से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।

सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
द्वारका में एक घर में लगी आग
इससे पहले आज शनिवार रात द्वारका के मोहन गार्डन इलाके में एक घर में भीषण आग लग गई। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, खबर लिखे जाने तक दमकल की कुल चार गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर मौजूद थीं। अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण तुरंत पता नहीं चल सका है।
ये भी पढ़ें…दिल्ली के हज यात्रियों को राहत, खर्च की पहली किस्त जमा करने की तारीख बढ़ी
 
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                             
                                            
 
                 
                                     
                                     
                                     
                             
                             
                             
                                                         
                                
                         
                                                 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                
+ There are no comments
Add yours