
ख़बर रफ़्तार, हापुड़: जिले के थाना हापुड़ देहात पुलिस ने एलएन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को हिरासत में लेकर उसकी गाड़ी को कब्जे में ले लिया है। पुलिस के अनुसार गढ़ रोड स्थित एलएन पब्लिक स्कूल के बने मतदान केंद्र पर एक लाल बत्ती लगी गाड़ी आकर रूकी।
गाड़ी में वर्दी पहने एक युवक उतरा और मतदान केद्र में जाने लगा। जब उसने बूथ में अंदर जाने का प्रयास किया तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रोक लिया। पुलिसकर्मियों को युवक ने बताया कि वह सीबीआई में इंस्पेक्टर है। वह अंदर मतदान वाले स्थान पर चेकिंग करने जा रहा है।
आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया
जब वहां मौजूद उपनिरीक्षक को शक हुआ तो उसने उससे डिटेल से पूछताछ की। फिर उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी। वहां से इसकी पुष्टि होने के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया।
आरोपी की पहचान ज्ञानलोक निवासी के तौर पर
देहात थाना पुलिस का कहना है कि आरोपित कोतवाली हापुड़ के मोहल्ला ज्ञानलोक का रहने वाला अंकित गर्ग है। उससे फर्जी आइकार्ड और लाल बत्ती लगी गाड़ी को बरामद किया गया है। आरोपित युवक से पूछताछ की जा रही है।
+ There are no comments
Add yours