पहिए की हवा चेक कर रहे किसान को ट्रक ने कुचला…मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, कानपुर:  कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर खड़ा कर पहिए की हवा चेक कर रहे किसान को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। हादसे में घायल किसान की मौके पर मौत हो गई। शनिवार सुबह कठारा निवासी कैलाश नाथ (36) पुत्र छोटेलाल ट्रैक्टर से आलू लेकर बिल्हौर स्थित कोल्ड स्टोरेज में रखने जा रहा था।

रसूलाबाद-बिल्हौर रोड पर असालतगंज के पास चालक अंकुर ने कैलाश से ट्रैक्टर पहिए की हवा जांचने की बात कही। ट्रैक्टर से उतर कर कैलाशनाथ हवा चेक कर रहा था। तभी रसूलाबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मृतक कैलाशनाथ की घटनास्थल पर मौत हो गई।

घटना की सूचना चालक अंकुर ने परिजनों को दी। घटना से मृतक की मां विमला देवी और भाई रंजीत बिलखते रहे। सूचना पर थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। छोटे भाई रंजीत ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है।

ये भी पढ़ें…यूपी: सीएम योगी ने कासगंज हादसे पर जताया शोक, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख सहायता की घोषणा

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours