15.7 C
London
Sunday, September 8, 2024
spot_img

हरिद्वार में अवैध शराब का जखीरा बरामद, कांवड़िए के भेष में कर रहे थे तस्करी, दो अरेस्ट

ख़बर रफ़्तार, हरिद्वार: कांवड़ मेले के बीच हर की पैड़ी क्षेत्र से अवैध शराब का जखीरा पकड़ा गया है. मेला ड्यूटी में तैनात पुलिस पीएसी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. दो शराब तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आए हैं. इसमें एक आरोपी ने कांवड़िये का वेश धारण किया हुआ था. माना जा रहा है कि कांवड़ियों की भीड़ का फायदा उठाते हुए अवैध शराब का भंडारण किया गया था. इसे मेले के दौरान ही आम दिनों से ज्यादा कीमत पर बेचा जाना था.

यहां चल रहा था अवैध शराब का धंधा

हर की पैड़ी क्षेत्र में यह धंधा गंगा गिरि की हवेली में चल रहा था. धर्मशाला के भीतर अवैध शराब छिपा कर रखी गई थी. पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम विक्रम गिरि और सोनू बताए हैं. कार्रवाई में कांवड़ मेला ड्यूटी में तैनात एटीसी, पीएसी और आरपीएफ के अलावा हर की पैड़ी पुलिस चौकी की टीम भी शामिल रही. रात में हुई इस कार्रवाी से शराब माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

3 शराब तस्कर फरार

 हर की पैड़ी चौकी प्रभारी संजीव चौहान ने बताया कि गंगा गिरि की हवेली हर की पैड़ी से दो अभियुक्त सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लाल जी वाला कबड्डी बस्ती कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 54 वर्ष 2-विक्रम गिरि पुत्र पवन गिरि निवासी गंगा गिरि की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है. 3 अभियुक्त एक महिला, महिला पुत्री और अंकित पुत्र परदेशी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए हैं.

इतनी शराब हुई बरामद

आरोपियों से भारी मात्रा में (570 पव्वे अंग्रेजी शराब 175 पव्वे देशी शराब 20 कैन वीयर) बरामद हुई हैं. आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली नगर में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें:- अनियंत्रित कार खाई में लटकी, पति अलकनंदा नदी में गिरा, बाल-बाल बची पत्नी

- Advertisement -spot_imgspot_img
Latest news
- Advertisement -spot_img
Related news
- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here