पति- पत्नी की लड़ाई में चली गई 17 दिन के मासूम की जान, इस बात को लेकर हुआ था दोनों में झगड़ा

खबरे शेयर करे -

ख़बर रफ़्तार, संभल:  कैला देवी थाना क्षेत्र के गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में 17 दिन के मासूम की डंडा लगने से मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

शराब पीने के बाद पत्नी से करता था झगड़ा 

कैला देवी थाना क्षेत्र में गांव सौंधन निवासी राकेश पुत्र हरपाल शराब पीने का आदी है। स्वजन ने बताया कि शराब पीने के बाद राकेश आए दिन पत्नी तथा अपनी मां नेकसी के साथ मारपीट करता था। शनिवार देर शाम को भी राकेश काफी शराब के नशे में घर आया और पत्नी के साथ मारपीट करने लगा। जहां पति की पिटाई से बचने के लिए पत्नी सुनीता अपने 17 दिन के मासूम हेमंत को लेकर कमरे में छिप गई।

कमरे में डंडा लेकर दौड़ा शराबी पति 

इस पर राकेश डंडा लेकर कमरे में पहुंच गया और वहां डंडे से उसकी पिटाई करने लगा। जहां एक डंडा पत्नी सुनीता की गोद में मौजूद 17 दिन के मासूम हेमंत को लग गया, जिससे मासूम हेमंत की मौके पर ही मृत्यु हो गई। सुनीता की सूचना पर उसके मायके वाले भी वहां पर पहुंच गए।

आरोप है कि जहां राकेश उनके साथ भी गाली गलौज तथा मारपीट करने लगा। मामले की सूचना कैला देवी पुलिस को हुई तो कुछ ही देर में वह भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित राकेश को हिरासत में ले लिया तथा मृतक मासूम हेमंत के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना प्रभारी कैला देवी वीरेंद्र कुमार ने बताया की पति-पत्नी के झगड़े में 17 दिन के मासूम की डंडा लगने से मृत्यु हुई है मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक मासूम की मां सुनीता की तहरीर पर आरोपित पिता के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर जेल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें…परसों से तीन शिफ्ट में शुरू होगी सीयूईटी पीजी परीक्षा, पढ़ें एग्जाम से जुड़े जरूरी निर्देश

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours