खबर रफ़्तार, रुद्रपुर : भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी उदय राज सिंह ने 8 जुलाई को जिले के समस्त आंगनवाड़ी केंद्र, शासकीय मान्यता प्राप्त, अशासकीय विद्यालय एवं निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12) तक राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

जिला अधिकारी का कहना है कि इस आदेश की अवहेलना होने पर या किसी प्रकार की जनहानि होने पर संबंधित के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 10 की धारा 53 में प्रदत्त शक्तियों के तहत कार्रवाई की जाएगी। अवकाश के दौरान शैक्षणिक एवं मिनिस्ट्रियल कार्मिक विद्यालय में बने रहेंगे।

+ There are no comments
Add yours