हिंदू ने मुस्लिम महिला से की शादी, डरा-धमकाकर बीवी व उसके बच्‍चों के मतांतरण का आरोप

खबरे शेयर करे -

खबर रफ़्तार, देहरादून: नेहरू कालोनी थाना क्षेत्र में एक हिंदू व्यक्ति पर मुस्लिम महिला व उसके दो बच्चों का मतांतरण कराने का आरोप है। आरोप है कि उसने महिला का मतांतरण कराकर उससे मंदिर में शादी भी कर ली है। महिला के स्वजन ने इसकी शिकायत नेहरू कालोनी थाने में दी है।

पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धमकी देने व उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी तहरीर में नवादा निवासी तस्लीम ने बताया कि उनके भतीजे मोहम्मद अली की पत्नी सानिया उर्फ रेशमा के दो बेटे हैं। दो जून को राजेंद्र पंवार निवासी जोगीवाला व उसके साथ दो-तीन अन्य व्यक्ति रेशमा के घर आए और रेशमा व उसके दो बच्चों को उठा ले गए।

आरोप है कि राजेंद्र पंवार ने डरा धमकाकर रेशमा से मंदिर में शादी की और उसके नाबालिग बच्चों का भी मतांतरण करा दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि राजेंद्र पंवार अब उसे धमका रहा है। वह फोन पर असलहा के साथ फोटो वाट्सएप कर रहा है और मामले को लेकर चुप रहने के लिए धमकी दे रहा है। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि महिला का पति मोहम्मद अली चोरी के केस में जेल में सजा काट रहा है।

कुछ समय पूर्व राजेंद्र भी जेल में बंद था। इसी दौरान उसकी मुलाकात मोहम्मद अली से हुई। जब चार माह पूर्व राजेंद्र जमानत पर रिहा हुआ तो मोहम्मद अली ने उसे पत्नी व बच्चों का हालचाल जानने के लिए घर जाने को कहा था। इसी दौरान राजेंद्र और महिला एक दूसरे के संपर्क में आ गए। चार दिन पूर्व ही राजेंद्र ने उससे मंदिर में शादी की है।

हिंदू युवक के आनलाइन मतांतरण में अज्ञात पर मुकदमा

डोईवाला में आनलाइन मतांतरण मामले में युवक के पिता कृष्ण कुमार बिजल्वाण की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध उत्तराखंड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यहां बता दें कि बीती नौ जून को डोईवाला के बुल्लावाला स्थित गढ़वाली कालोनी में एक हिंदू युवक के आनलाइन मतांतरण कराने का मामला सामने आया था। ब्राह्मण परिवार से संबंध रखने वाला युवक पिछले चार वर्ष से नमाज पढ़ता आ रहा है उसने कमरे में दीवारों पर भी कुरान की आयतें लिखी हैं।

विरोध करने पर पिता के साथ मारपीट की थी। पिता ने कोतवाली में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने युवक के मोबाइल और लैपटाप को जांच के लिए भेज दिया था। तो वहीं युवक का मनोचिकित्सक की देखरेख में हिमालयन हास्पिटल में इलाज कराया जा रहा है।

कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक राकेश शाह ने बताया कि युवक के पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours