- नाबालिग लड़कियों को जाल में फंसाकर कराया जाता था जिस्मफरोशी का धंधा
- पश्चिम बंगाल की रहने वाली है गिरोह की सरगना, पुलिस कर रही है पूछताछ
ख़बर रफ़्तार, हल्द्वानी : हल्द्वानी में एक बार फिर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। छह लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जिनमें तीन युवतियां भी शामिल हैं। गिरोह की सरगना पश्चिम बंगाल की रहने वाली है जो नाबालिग लड़कियों को पैसे का लालच देकर उन्हें जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलती थी। एसएसपी पंकज भट्ट ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने तीन महिला और तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया है।
पकड़ी गई मुख्य आरोपी तानिया शेख लड़कियों को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलती थी। तानिया अधिकतर नाबालिग बच्चियों को जिस्मफरोशी के धंधे में डालकर पैसे कमाती थी। वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है, इसके साथ ही उसके कुछ अन्य साथी भी पश्चिम बंगाल के हैं। पकड़ा गया गैंग लंबे समय से यहां यह अवैध धंधा संचालित कर रहा था। फिलहाल पुलिस ने सभी 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है।
+ There are no comments
Add yours