खबर रफ़्तार,रुद्रपुर:उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है ।बाजपुर तथा गदरपुर की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा यूपी बॉर्डर अब्दुल्ला नगर स्कैनिया के पास चेकिंग के दौरान सफेद रंग की अल्टो कार में 2 किलो अवैध अफीम ले जाते हुए करीब रात 8बजे दो युवकों को धर दबोचा है । जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 20लाख रुपए है।पकड़े गए आरोपी कुलदीप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी ग्राम चदुवा नगला थाना खजुरिया का है तो वही दूसरा आरोपी अजमेर सिंह पुत्र प्रीतम सिंह निवासी ग्राम इटंगा बैरमनगर रामनगर थाना खजुरिया जिला रामपुर उत्तर प्रदेश का है। पकड़े गए आरोपी के पास पारदर्शी पन्नी में 2 किलो अफीम , अल्टो कार ,मोबाइल फोन इसके साथ ₹720 पुलिस ने बरामद किए है
उधम सिंह नगर पुलिस ने 02 किलोग्राम अफीम के साथ दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

+ There are no comments
Add yours