रुद्रपुर : चौड़ीकरण की जद में आने वाले बाईपास के व्यापारियों से मिले विधायक कहा- पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग (डीडी मार्ग) होगा काशीपुर बाईपास रोड का नाम,

खबरे शेयर करे -

रुद्रपुर :काशीपुर बाईपास रोड चौड़ीकरण को लेकर आज विधायक शिव अरोरा के कार्यालय पर चौड़ीकरण की जद में आने वाले बाईपास के व्यापारियों द्वारा मुलाकात की गई। आपको बता दे विधायक शिव अरोरा के प्रयासों से काशीपुर बाईपास चौड़ीकरण के निर्माण कार्य का अभी हाल ही में शासन से रास्ता साफ हो गया है। जिसके बाद व्यापारी वर्ग में इसके निर्माण को लेकर हलचल तेज हो गयी है ।

 

वही विधायक शिव अरोरा ने कहा काशीपुर बाईपास का चौड़ीकरण रूद्रपुर शहर के लिये अत्यंत आवश्यक है जिसके चौड़ीकरण से होने से जाम की समस्या और रोजना की आवजाही बेहद सुविधजनक हो जायेगी। वही व्यापारियों द्वारा विधायक शिव अरोरा के समक्ष अपने सुझावों की रखा व्यापिरियो ने कहा की बाईपास निर्माण इस प्रकार हो कि व्यापिरियो का कम से कम नुकसान हो । वही विधायक शिव अरोरा ने सभी के सुझावों ओर समस्या को गम्भीरता से सुना और स्पष्ट कहा निश्चित रुप से चौड़ीकरण के साथ साथ वहाँ वर्षो से अपनी आजीविका चला रहे अतिनिर्धन वर्ग के लोगो का भी ध्यान रखा जायेगा कि कम से कम नुकसान के साथ बाईपास का निर्माण हो साथ ही नगर निगम रुद्रपुर द्वारा आबंटित दुकाने जिनके लंबे समय से व्यापारी काबिज है उनके विस्थापन या अन्य स्थान पर व्यवस्था के लिये नगर निगम से वार्ता की जायेगी ।

 

 

विधायक ने कहा निश्चित रुप से किसी गरीब का अहित न हो और एक सुंदर चौड़ीकरण मार्ग का निर्माण हो जिसमें सभी व्यापारियों का सहयोग मिले और बहुत लंबे समय से चली आ रही इस समस्या का स्थायी समाधान हो जाये । विधायक शिव अरोरा ने कहा चूंकि बाईपास का निर्माण शहर के बाहर प्रस्तवित है और केंद्र सरकार द्वारा बनाया जा रहा है और गाबा चौक से डीडी चौक यह अब रुद्रपुर बाजार का हिस्सा है जिसको देखते हुए उन्होंने इसका नाम पंडित दीनदयाल उपाध्याय मार्ग(डीडी मार्ग) करने हेतु जिला अधिकारी को लिखित प्रस्ताव भेजा है और भविष्य में इसको दीनदयाल उपाध्याय मार्ग नाम से ही जाना जायेगा ओर इस मार्ग का निर्माण में सुंदरता भव्यता का भी विशेष ध्यान रखा जायेगा।

 

 

 

वही विधायक शिव अरोरा ने व्यापिरियो को आश्वासन किया कि कम से कम हो ऐसा प्रयास करते हुए इस मार्ग का निर्माण कार्य किया जायेगा। वही इस दौरान बैठक में देवभूमि व्यापार जिला मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा, व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा, सुरमुख सिंह, सुनील ठुकराल, राजेश डाबर, यमन बब्बर, राकेश बब्बर, परवेज खान, राजेश पप्पल व अन्य लोग मौजूद रहे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours