खबर रफ्तार, देहरादून : उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. जिसके मुताबिक उच्च हिमालई क्षेत्रों में हिमस्खलन का खतरा मंडरा रहा है. DGRE (Defence Geoinformatics Research Establishment) चंडीगढ़ ने उत्तराखंड के लिए दी एवलांच वार्निंग जारी की है. वहीं चमोली में एवलांच का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
DGRE ने 3 हजार मीटर से ज्यादा की ऊंचाई पर एवलांच का अलर्ट जारी किया है. उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ में येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही बागेश्वर के लिए भी एवलांच का येलो अलर्ट जारी किया गया है. ये अलर्ट आज शाम 5 बजे तक जारी रहेगा.
बता दें कि उत्तराखंड में भारी बर्फबारी अब मुसीबत बन गई है. कई जगहों पर बर्फ के कारण सड़कें बंद हो गई हैं और बिजली लाइनें टूटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त है. मौसम विभाग ने आगामी पांच दिनों में ठंड बढ़ने की चेतावनी दी है. इसी बीच डीजीआरई विभाग ने ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन को लेकर अलर्ट जारी किया है.

+ There are no comments
Add yours